मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि 1 और 2 अप्रैल को शाही ईदगाह मस्जिद के पास बने कुएं, जो कि कृष्ण कूप है, उसकी पूजा-अर्चना करेंगे और कहा है कि 5 मार्च को जिलाधिकारी के पास अनुमति संबंधी आावेदन दिया गया है। संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता सप्तमी और अष्टमी को वहां पहुंचेंगे और वहीं हम पूजा करके ही रहेंगे।
संगठन के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडेय ने कहा है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में जो प्राचीन कृष्ण कूप है, अगर वहां पूजा करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट खुली चुनौती देता है कि हम हिंदू संगठनो के कार्यकर्ता वहां पूजा करेंगे। किसी में भी ताकत हो तो कार्यकर्ताओं को रोक कर दिखाए।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में सीआईएएसएफ और पुलिस के जवान तैनात रहते हैं पर हिंदूवादी संगठन द्वारा वीडियो जारी होने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता और बढ़ा दी है।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष सिद्वपीठ माता शाकुम्भरी पीठाधीश्वर भृगुवंशी आशुतोष पांडेय, ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य महामंडलेश्वर महंत धर्मेन्द्रगिरी महाराज, श्री कृष्ण सेना के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनीष डावर, उत्तरप्रदेश महामंत्री करन शर्मा, सौरभ यादव, राजेश शुक्ला, विनय शर्मा, आलोक मलिक, जितेश प्रधान, कपिल भाटी आदि हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रजत शर्मा (मथुरा)