Home अंतरराष्ट्रीय वह स्त्री है – डॉ विमलेश सारस्वत

वह स्त्री है – डॉ विमलेश सारस्वत

44
0

सम्मान करो वह स्त्री है,
जीवन अपना चरितार्थ करो,
वह जन्मी किसी घड़ी में हो,
खुशियों से तुम आगाज़ करो।

वह दुर्गा है, वह लक्ष्मी है,
वह सीता है वह मीरा है,
जग में पड़ी जरूरत जैसे,
हर रूप में इनको पाया है।

नाम दर्ज है इतिहासो में,
रणभूमि गवाही देती हैं,
इतिहास के कोने कोने में,
नाम इन्हीं का बसता है।

हर पहर – हर कहर को,
खूब सहन कर लेती है ,
वह गृहस्थी में सबकुछ,
न्यौछावर कर देती है।

वह मां बन कर
सुन्दरता तज देती है,
वह स्त्री है तभी तो ,
वह सब कुछ सह लेती है।

योद्धा बनकर वह,
हर स्थिति में खड़ी रही,
झंकार उसकी पायलों से,
आज आंगन भी आबाद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here